डीएम के निरीक्षण में सीएमओ समेत 34 कर्मचारीै अनुपस्थित, वेतन रोकने के निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, निरीक्षण किया। इसमें 101 कर्मचारियों में 34 अनुपस्थित मिलें। सीएमओ अपने कार्यालय से खुद गायब मिले। डीएम ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मंगलवार सुबह सीएमओ ऑफिस का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान सीएमओ समेत 34 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीएमओ की खाली कुर्सी के पास ही खड़े होकर डीएम ने बताया कि सबका वेतन रोका गया। लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि उचित कारण बताए बिना सीएमओ का गायब होना दर्शाता है कि जब टीम का नेतृत्व करने वाला ही ऐसा है, तो बाकी की स्थिति समझ सकते हैं। आगे भी ऐसे ही औचक जांच कराई जाती रहेगी। लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।