विकास खण्ड स्तरीय रबि कृषि निवेश मेला का हुआ आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अर्न्तगत विकास खण्ड स्तरीय रबि कृषि निवेश मेला का आयोजन विकास खण्ड परिसर पतारा में किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सरोज कुरील विधायक घाटमपुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती कोमल सिंह ब्लाक प्रमुख पतारा रही। मेला का मुख्य उद्देश्य कृषको को आय दोगुना करना है तथा कृषि सम्बंधी कार्य को कृषको तक पहुंचाना है। कृषि तथा कृषि से सम्बधित विभागो के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में चलायी जा रही योजनाओ के सम्बंध में कृषको को अवगत कराया गया साथ ही कृषको को अधिक से अधिक योजनाओ का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से उप कृषि निदेशक चौधरी अस्रूण कुमार, सहित कृषि तथा कृषि से सम्बंधित विभागो के विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं विकास खण्ड पतारा के लगभग 200 प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे।
|