यातायात बाधित करने वाले अवैध अतिक्रमण को हटवाया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार द्वारा झाड़ी बाबा पड़ाव, नया गंगा पुल, पंचकी चौराहा एवं नरौना चौराहा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने पैदल गश्त कर यातायात बाधित करने वाले अवैध अतिक्रमण को हटवाया और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वे फुटपाथ व सड़क पर अपने दुकान का सामान न रखें। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त छावनी, प्रभारी निरीक्षक हरवंशमोहाल, प्रभारी निरीक्षक छावनी, यातायात निरीक्षक पूर्वी-II सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे |
|