परमात्मा को पाने के लिए आयु नहीं लगन महत्वपूर्ण: दीपक कृष्ण महाराज
U-श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री पीताम्बर महायज्ञ का तृतीय दिवस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | श्री शनि सांई धाम मंदिर गणेश पार्क गांधी नगर पी रोड में चल रही श्रीमद्भागवत कथा और श्री पीताम्बर महायज्ञ का तृतीय दिवस सम्पन्न हुआ।प्रातः काल की बेला में यज्ञाचार्य पंडित कृपा शंकर जय शुक्ल एवं अन्य विद्वान गणों के द्वारा श्री पीताम्बरा महायज्ञ सम्पन्न कराया गयामध्यान्ह काल में प्रारंभ हुई श्री मद्भागवत कथा में वृन्दावन धाम से पधारे पंडित दीपक कृष्ण महाराज ने बताया कि धुर्व महाराज ने अपनी पांच महीने की साधना में परमात्मा का दर्शन प्राप्त कर लिया परमात्मा को प्राप्त करने के लिए आपकी आयु नहीं आपकी लगन महत्वपूर्ण है भरत महाराज की कथा से हमें जीवन में यह शिक्षा मिलती है कि जिस राजा ने अपने राज्य और परिवार से नाता तोड कर जंगल चले गए और वहां हिरन के बच्चे के चक्कर में पड़ गएसाधक को जीवन में बहुत सावधान रहना चाहिए प्रहलाद ने भगवान को खम्भे से प्रकट कर दिया जिससे हमें यह सीख मिलती है कि भगवान को प्रकट करने के लिए हमारा भरोसा जितना मजबूत होगा उतना ही शीघ्र भगवान हमें दर्शन देंगे भगवान ने राजा बलि के ऊपर कृपा करने के लिए वामन का रूप धारण कर लिया और तीन पग भूमि के माध्यम से उसके तन मन और धन तीनो का हरण कर लिया इस अवसर पर वामन भगवान की मनोहारी झांकी का दर्शन भी कराया गया
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र नाथ शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे |