विशेष धरपकड़ अभियान में धरे गए पांच जुआड़ी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर एवं अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन दक्षिण,अपर पुलिस उपायुक्त जोन दक्षिण कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में 12 फरवरी को मुखबिर खास द्वारा जुआ खेलने की सूचना पर थाना सजेती पुलिस द्वारा दबिश देकर 05 नफर अभियुक्तगण । वेदप्रकाश पुत्र स्व० श्यामलाल निवासी ग्राम बम्हौरी थाना सजेती जनपद कानपुर नगर श्रीकान्त पुत्र स्व० ग्याप्रसाद निवासी ग्राम चितौली थाना सजेती जिला कानपुर नगर,राजेन्द्र कुमार पुत्र भिक्खू निवासी ग्राम बरीपाल थाना सजेती,सौरभ सचान पुत्र स्व० दयाराम निवासी ग्राम पूसूपुर थाना सजेती,अमन कुमार पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम पूसूपुर थाना सजेती कानपुर नगर को गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण से 52 अदद ताश के पत्ते व माल फड 32000 रुपये व जामा तलाशी के 1100 रुपये व 01 अदद मोटर साइकिल यूपी 78 ई0ए0 1058 बरामद हुये । अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 62/25 धारा 13 जी एक्ट जुआ अधि० पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। जनता के व्यक्तियो द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि सराहना की जा रही है।
|