सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सांसद–विधायक खेल स्पर्धा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद कानपुर नगर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 16 से 18 दिसम्बर, 2025 तक बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन में किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुश्ती एवं जूडो की स्पर्धाएं ग्रीन पार्क, कानपुर में सम्पन्न हुईं। जूडो सब जूनियर बालिका वर्ग में 23 किलोग्राम भार वर्ग में आकृति ने प्रथम, शिवांतिका त्रिपाठी ने द्वितीय तथा अमायरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 28 किलोग्राम भार वर्ग में उन्नति तिवारी प्रथम, कृति द्वितीय एवं अंशी तृतीय स्थान पर रहीं। 32 किलोग्राम भार वर्ग में अल्पिता प्रथम, गौरी द्वितीय एवं आस्था तृतीय स्थान पर रहीं। 36 किलोग्राम भार वर्ग में प्रियंका प्रथम, अंशिका द्वितीय एवं श्रद्धा तृतीय स्थान पर रहीं। जूडो जूनियर बालिका वर्ग में मानता सिंह ने प्रथम, रितिका ने द्वितीय तथा हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कुश्ती प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार वर्ग में अमित कुमार, 57 किलोग्राम भार वर्ग में रिहान खान तथा 61 किलोग्राम भार वर्ग में विपिन कनौजिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग में अन्या पटेल, अंडर-17 बालिका वर्ग में ऋषिका तथा अंडर-19 बालिका वर्ग में लिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र में सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 19 से 21 दिसम्बर तक युवा कल्याण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का दसवां एवं अंतिम चरण गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 19 से 21 दिसम्बर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस चरण के अंतर्गत कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबाल, खो-खो, रस्साकसी, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, जूडो, फुटबॉल एवं शतरंज की प्रतियोगिताएं पुरुष एवं महिला वर्गों में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर श्रेणियों में आयोजित की जाएंगी। गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र में 19 एवं 20 दिसम्बर, 2025 को एस०ए०एफ० ग्राउंड, अर्मापुर में पंजीकरण, ट्रैक एवं फील्ड की तैयारी तथा खेल स्पर्धाओं का आयोजन एवं उद्घाटन किया जाएगा, जबकि दिनांक 21 दिसम्बर, 2025 को ग्रीन पार्क, कानपुर में विभिन्न खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं सम्पन्न होंगी। जिसका उद्घाटन 20 दिसंबर, 2025 को सांसद रमेश अवस्थी जी द्वारा किया जाएगा। विधानसभा स्तर पर विजयी खिलाड़ी खेल विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सभी इच्छुक खिलाड़ियों के लिए युवा साथी पोर्टल (yuvasathi.in) एवं सांसद पोर्टल(Sansadkhelmahotsav.in) पर पंजीकरण अनिवार्य है। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के समय आधार कार्ड अथवा जन्मतिथि से संबंधित अभिलेख लाना अनिवार्य होगा। प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि युवा साथी पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया 19 दिसम्बर, 2025 को सायं 5:00 बजे बंद हो जाएगी।