अजमेर शरीफ के लिए तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की चादर पोशी 23 को
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | शहंशाहे हिन्दुस्तान अताए रसूल हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती सन्जरी अजमेरी रजि अल्लाहु अन्हु के 814 वाँ उर्स मुबारक पर तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की जानिब से चादर शरीफ का प्रोग्राम 23 दिसंबर दिन मंगल को चमनगंज स्थित मोहम्मद अली पार्क मे सुबह 11 बजे होगा जिसमे तन्ज़ीम के ओहदेदारान,मिम्बरान के अलावा उलेमा हज़रात व गरीब नवाज़ के अकीदतमंद शामिल होंगे तन्ज़ीम के सदर मुहाफिज़-ए-नामूसे रिसालत हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी चादर शरीफ बारगाहे गरीब नवाज़ मे पेश की जाएगी चादर रवानगी से पहले फातिहा ख्वानी होने के साथ मुल्क की तरक्की खुशहाली की दुआ की जाएगी उन्होंने सभी आशिक़ाने गरीब नवाज़ से वक़्त पर शामिल होने की अपील की है!
|