ओपीएफ में नई श्रम संहिताओं को लेकर जागरूकता पर हुई कार्यशाला
U- नई श्रम संहिताओं का अक्षरशः अनुपालन होगा: बीएलओ मीना
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आयुध पैराशूट निर्माणी (ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड की इकाई) में क्षेत्रीय श्रम संस्थान (आरएलआई) द्वारा नई श्रम संहिताओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओपीएफ के मुख्य महाप्रबंधक बीएल मीना ने कहा कि नई श्रम संहिताओं को असंगठित एवं अंतिम कतार के आमजन को ध्यान में रखते हुये ही बनाया गया है। इन कानूनों का लाभ उन सभी संबद्ध लोगों को मिलना बहुत जरूरी है,। इन संहिताओं का अक्षरशः अनुपालन पूरी तरह अनिवार्य है।
ओपीएफ के मुख्य सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य महाप्रबंधक बी.एल. मीना ने कहा कि संसद द्वारा पारित नई श्रम संहिता के सभी नियमों का अनुपालन करने से ही आम श्रमिकों को लाभ मिल सकेगा। यह व्याख्यान इन नवीन श्रम संहिताओं के बारे में सभी को जानकारी देने के लिए किया गया, इसके लिए क्षेत्रीय श्रम संस्थान की टीम निश्चित रूप से बधाई की पात्र है। कार्यशाला में क्षेत्रीय श्रम संस्थान के उप निदेशक एस.दत्ता चौधरी एवं एन. वर्द्धराजन तथा सहायक निदेशक नवनीत वर्मा ने नई श्रम संहिताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर महाप्रबंधक (पीएंडपी) विवेक गुप्ता, अपर महाप्रबंधक के.के. टोप्पो, अनुराग यादव, उप महाप्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रबंधक ओमेश सिन्हा, बी.आर. रावत, ब्रजेन्द्र सिंह सहित निर्माणी कार्यसमिति, जेसीएम के सदस्यगण, विभिन्न यूनियन/एसोसिएशनों के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।