एडीजी जोन ने NHAI एवं पुलिस अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज।आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा ठठिया हाईवे पुलिस चौकी जनपद कन्नौज में NHAI एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य घने कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना रहा।
प्रमुख दिशा-निर्देशःPublic Awareness- आमजन को सुरक्षित दूरी बनाए रखने, फॉग लाइट के प्रयोग और ओवरटेक न करने हेतु जागरूक करना तथा यूपी-112 PRV के माध्यम से ऑडियो warning रिलीज़ करना, जिससे जन जागरूकता में बढ़ावा हो।
-वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप की अनिवार्यता सुनिश्चित करना।
-कोहरे के दौरान गति सीमा पर नियंत्रण रखना ।
-Upeida, फायर सर्विस, मेडिकल सर्विस तथा पुलिस विभाग के समन्वय से उक्त कार्य को अधिक प्रभावी बनाना।