नगर पहुंचे सपा प्रमुख ने कहा डबल इंजन की सरकार ने किया डबल ब्लंडर
U-अखिलेश ने महाकुंभ पर मुख्यमंत्री के बयान को आड़े हाथों लिया
U-100 करोड की व्यवस्था थी, 50 से 60 करोड लोग ही आए व्यवस्था कैसे फेल हो गई?
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। रविवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का नगर में शादी समारोह में शामिल होने आये थे। मिल्कीपुर चुनाव को लेकर कहा कि ये अयोध्या का बदला नहीं हो सकता है। बेईमानी के लिए बाद में चुनाव कराया गया। भाजपा सबसे भ्रष्ट, नाले साफ नहीं…बजट साफ कर देती है। अगले चुनाव भाजपा की चार सौ बीसी नहीं चलने देंगे।पूर्व विधायक सतीश निगम की बेटी की शादी में रॉयल मंदाकिनी पैलेस साकेत नगर पहुंचकर बर बधू को आशीर्वाद दिया। वही, सपा नगर के कोषाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल के बेटे की शादी में उनके निवास डी ब्लॉक श्याम नगर पहुंचकर बर बधू को आशीर्वाद दिया। महाकुंभ पर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 100 करोड लोगों की कुंभ में आने की व्यवस्था की थी, लेकिन आए सिर्फ 50 से 60 करोड लोग तो आपकी व्यवस्था कैसे फेल हो गई। 144 साल का मुद्दा भाजपा ने खुद परिभाषित कर लिया है। कुंभ में राष्ट्रपति से लेकर उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री अन्य राज्यों के बड़े-बड़े मंत्री विपक्ष के नेता कुंभ स्नान के लिए आए इस कुंभ में दुनिया और अन्य राज्यों से बड़े-बड़े मिनिस्टर आए, इन लोगों के लिए व्यवस्था तो थी लेकिन आम जनता के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी। जिनको श्रद्धा थी कुंभ से आप इतिहास पलट कर देखें जहां से इतिहास शुरू होता है। कुंभ का आयोजन सम्राट हर्षवर्धन जो कन्नौज के राजा थे वैसे तो पौराणिक है उससे पहले का इतिहास किसी के पास नहीं है इतिहास बताता है कि सम्राट हर्षवर्धन ने कुंभ आयोजन करने की शुरुआत की थी। इस कुंभ में अलग-अलग धर्म के लोग आते थे स्नान होता था दान होता था। यह लोग अपने लिए ही कुंभ का प्रचार कर रहे हैं।
इस अवसर पर सपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अपने काले कारनामे तथा कुकृत्यो को छुपाने के लिए विपक्ष पर हमलावर होकर तथा विकास विरोधी बातें करके जनता को मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाकर जनता को गुमराह कर रही है। यह सरकार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान करके खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। देश व प्रदेश के लोकतंत्र को समाप्त कर देना चाहती है हिंदू मुस्लिम जात-पात छुआछूत ऊंच नीच के नाम पर समाज को दो भागों में बांटकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है, लेकिन जनता के सामने भाजपा की काली करतूतों काला चिट्ठा सामने आ गया है जनता का भाजपा से विश्वास उठ गया है विकास कार्य पूरी तरह ठप्प हो गए हैं, सिर्फ कागजों पर देश व प्रदेश का विकास भरपूर हो रहा है सपा का पीडीए मिशन ही भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा क्योंकि पीडीए ही समाज के हर वर्ग के विकास और उन्नत के बारे में हमेशा सोचता रहता है। पीडीए के बढ़ते प्रभाव से भाजपा सरकार बौखला गई है और आने वाले 2027 के चुनाव में प्रदेश से भाजपा का पूरी तरह सुपडा साफ होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक नसीम सोलंकी, अमिताभ बाजपेई, हसन रुमी और नगर ईकाई के सपाई मौजूद रहे।