भगवान परशुराम एवं राधा बल्लभ के जयकारों से गूंजा कन्नौज
-भव्य शोभा यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़-जगह-जगह पुष्पवर्षा व स्वल्पाहार से हुआ स्वागत
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सिद्ध पीठ नगरकोट मां पीतांबरा माई के मंदिर में बुधवार से प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भगवान परशुराम एवं राधा बल्लभ सरकार की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।भक्तों ने भगवान परशुराम एवं राधा बल्लभ सरकार के जयकारों से इत्रनगरी की गालियां गूंज उठीं।शोभायात्रा में सबसे आगे लिल्ली घोड़ी के कलाकारों का करतब देखते ही बना।वहीं,डीजे पर राधा कृष्ण बने कलाकार नृत्य कर रहे नगरवासियों को खूब भाए।जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर नृत्य कर भागेदारी की।बैंड बादकों ने धार्मिक स्वर लहारियां बिखेरी।प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने मूर्तियों का पूजन कर यात्रा में शामिल हुए।यात्रा हाजी गंज,हरीनगर,पकरिया टोला,लाखन तिराहा,नगर पालिका रोड,राम नरायन चौराहा होते हुए बाबा गौरी शंकर मंदिर पहुंची,जहां पूजन किया गया।लौटते समय फर्श रोड,ताल वारान,पीतल मंडी, बख्शी चौराहा,छोटा चौराहा ,पाटा नाला होते हुए वापस नगर कोटि मंदिर पहुंची।रास्ते में जगह जगह पुष्प वर्षा एवं स्वल्पाहार से लोगों ने यात्रा का स्वागत किया।शोभा यात्रा में यज्ञाधीश स्वामी रामदास महाराज भी शामिल हुए।यात्रा में बुधवार को सुबह विद्वान आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान परशुराम एवं राधा बल्लभ सरकार को जगाया और आरती करने के बाद विधि विधान पूर्वक मुख्य यजमान विपिन दीक्षित एवं उनकी पत्नी रजनी ने पूजन कर स्नान कराया।यात्रा में सुबोध दीक्षित, अतुल दीक्षित,मनोज दीक्षित, कन्हैया दीक्षित,छोटू दीक्षित, आचार्य पंडित कौशल जी महाराज,पंडित ओम नमो नारायण,पं.रितिक,आभिनव, विवेक,राघव,नितिन,आयुष, प्रवीन,ऋषभ ने पूजन कर स्नान कराया।इसके बाद मूतियों का श्रृंगार किया।यात्रा में शामिल होने आए अन्य सन्यासियों को विपिन दीक्षित ने अंग वस्त्र उढ़ाकर सम्मानित किया।सुरक्षा को देखते हुए यात्रा में पुलिस बल सक्रिय रहा।यात्रा में संजय सामवेदी,शिवप्रताप मिश्र उजाला,दिनेश दुबे,सुशील जैन, सागर दुबे,प्रकाश शर्मा,विष्णु शुक्ला बिब्बी,हिमांशु शुक्ला, शिवम गुप्ता,प्रिंस श्रीवास्तव,अंबरीश शुक्ला सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।