वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुई मूर्ति स्थापना
-घंटा-घड़ियाल,शंख ध्वनि एवं हवन के साथ कार्यक्रम की हुई पूर्णाहुति
-कन्या पूजन व संत सम्मान भी हुआ,समापन पर भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सिद्धपीठ नगरकोट मां पीतांबरा माई मंदिर परिसर में भगवान परशुराम,राधा बल्लभ सरकार,हनुमत लाल व भगवती दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान में घंटा-घडि़याल,शंख ध्वनि के साथ विद्वान आचार्यों के वेदमंत्रों से गुंजायमान होने से माहौल भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम समापन पर लोगों ने जयकारे लगाकर आरती उतारी व प्रसाद का वितरण किया।गुरुवार को सुबह प्राण प्रतिष्ठा होने वाली मूर्तियों को जगाकर आरती पूजन किया गया।नव निर्मित मंदिर के शिखर पर ध्वज पूजन कार्यक्रम हुआ।इस बीच मूर्तियाें का चरण पूजन किया गया।इसके उपरांत दोपहर में मूर्तियों को मंदिर प्रांगण में प्रतिष्ठित किया गया।मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर को सुबह फूलों से आकर्षक सजावट की गई।यज्ञाधीश रामदास महाराज ने अपने सहयोगियों के साथ वेद मंत्रों के साथ पूजन अर्चन शुरू किया और विधि विधान से भगवान परशुराम,राधा बल्लभ सरकार,हनुमत लाल व भगवती दुर्गा की मूर्ति स्थापना व क्रमवार ज्योतिर्लिंग स्थापित करवाए।इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने जयघोष के साथ महा आरती कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विभिन्न देवी देवताओं के जयकारे लगा माहौल भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।इसके बाद मंदिर परिसर में बनी यज्ञशाला में सभी यजमानों ने हवन पूजन किया तथा कार्यक्रम में आए साधु संतों को दक्षिणा दी गई।इसके उपरांत आचार्यों ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ कर पूरे मंदिर परिसर को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।इस मौके पर विपिन दीक्षित,सुबोध दीक्षित,मनोज दीक्षित,अतुल दीक्षित, कन्हैया दीक्षित,मिलन दीक्षित,वैभव दीक्षित,आचार्य कौशल जी महाराज,अमित मिश्रा,हिमाशु शुक्ला,सुकेश पाठक,बउअन तिवारी,आशुतोष गुप्ता,मदन पाठक,निखिल शर्मा, विष्णु शुक्ला बिब्बी,सागर दुबे, प्रकाश शर्मा,नवीन जैन,राजेश शुक्ला,प्रमिनेंद्र शुक्ला,आशू दुबे, दिनेश दुबे,राजेश शुक्ला, प्रिंस श्रीवास्तव,अशोक शुक्ला,जगदीश तिवारी सहित आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।