वीर सिंह भदोरिया फिर बने भाजपा जिला अध्यक्ष
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: कन्नौज से वीर कुमार सिंह भदौरिया दोबारा से बीजेपी जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए। इस मौके पर पार्टी कार्यालय पर सभी लोगों ने माला पहनाकर नरेंद्र मोदी व योगी जी के नारे लगाए। वीर सिंह भदोरिया द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार से पिछले सत्र में बीजेपी के लिए कार्य किया आगे भी पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे । आने वाले विधानसभा में तीनों सीटें जीत कर मोदी योगी के सपनों को पूरा करेंगे। वीर सिंह भदोरिया को स्वतंत्र परिवार राज्य मंत्री आसीम अरुण व पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के सहयोग के कारण दोबारा से जिला अध्यक्ष पद पर चुने गए। वीर सिंह भदोरिया को उनके समर्थकों ने पहुंचकर बधाई दी।