नगर निगम में होली मिलन समारोह
U- महापौर प्रमिला बोली, गिले शिकवे भूल विकास के लिए सभी जूटे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।रविवार को मोतीलाल स्थित नगर निगम गेस्ट हाउस में महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस आयोजन में स्थानीय निकाय के अफसरों कर्मचारियों पार्षदों के अलावा सासंद,विधायकों ने भी शिरकत की
रविवार की शाम को आयोजित होली मिलन समारोह रात तक चलता रहा।इस होली मिलन कार्यक्रम में काफी बडी संख्या में महिलाएं भी पहुंची।यंहा लोगों ने एक दूसरे को हर्बल गुलाल व चंदन लगाकर फूलों की होली खेलकर त्यौहार मनाया।यंहा लोगों के लिए गुझिया पापड के साथ साथ और अन्य व्यंजन भी थे।भाजपा महिला मोर्चे की महिलाओं ने जब माइक थाम "होली खेला रघुवीरा अवध मे" गाया तो महापौर महापौर प्रमिला के साथ पूरा पंडाल झूम उठा। महापौर के बेटे बंटी पांडेय ने सभी आगुंतकों का चंदन से टीकाकर स्वागत किया।महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि होली आपसी मेल मिलाप व भाईचारे का त्यौहार है।हम सभी के मन मे अगर कोई भी आपस मे गिला शिकवा है तो इसे गले मिलकर दूर करे और शहर के विकास के लिए एकजूट हो जाए।शहर के विकास के लिए नगर निगम का पूरा अमला लगा है। होली मिलन समारोह मे सांसद रमेश अवस्थी, विधायक ननिली पार्षद दल के नेता नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य,अनुभव मिश्रा, सभी पार्षद गण संतोष साहू सौरव देव जितेंद्र वाजपेई नीरज बाजपेई आरती तिवारी मंजू कुशवाहा शन्नो कुशवाहा अभिनव शुक्ला गोलू आकाश बाजपेई अमित गुप्ता आदर्श गुप्ता मोनू गुप्ता वेद प्रकाश आदि रहे।