सकुशल महायज्ञ संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की आयोजन समिति के सदस्यों से वार्ता
*सीसीटीवी व ड्रोन से होगी निगरानी
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा बोर्डिंग ग्राउंड में आयोजित विश्व कल्याणात्मक चतुर्विध 1108 कुंडलीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों से वार्ता कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, इमरजेंसी एक्जिट, यातायात प्रबंधन, अग्निशमन सेवाओं आदि की उपलब्धता एवं प्रभावशीलता का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने हेतु सीसीटीवी व ड्रोन के माध्यम से निरंतर निगरानी रखने की समीक्षा की।
श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं यातायात प्रबंधन को व्यवस्थित करने हेतु पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में विशेष पार्किंग व्यवस्था की गयी है
बस एवं भारी वाहन पार्किंग हेतु
संतोष फाउंडेशन स्कूल के पास (गोल कुआं चौराहे से पहले), दोपहिया वाहन पार्किंग आशा मोटर के सामने दीक्षित कंपाउंड ,सेंट थॉमस चर्च ग्राउंड में बनाए गए पार्किंग स्थल , ट्रैक्टर, लोडर आदि की पार्किंग सेंट जेवियर स्कूल के सामने स्थित खेत में, चार पहिया वाहन पार्किंग बोर्डिंग ग्राउंड के सामने पिंक शौचालय के पीछे कचहरी रोड एवं खेत पर में रहेगी
महायज्ञ के दौरान बोर्डिंग ग्राउंड के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर यातायात डायवर्जन निम्न प्रकार लागू की जाएगी। कोतवाली की ओर से आने वाले वाहनों को पुलिस लाइन मोड़ के पहले ही शिवपुरा चौराहे से गैस गोदाम अथवा फूलमती मंदिर की ओर डायवर्ट किये जायेंगे ।
तिर्वा क्रॉसिंग की ओर से आने वाले वाहनों को मकरंद नगर व सरायमीरा रोडवेज बस स्टैंड की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
गोल कुआं चौराहे से बोर्डिंग ग्राउंड की ओर जाने वाले वाहनों को गैस गोदाम या पाल चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।