गंगा बैराज में नशे में धुत युवती ने गंगा में छलांग का किया प्रयास
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। गंगा बैराज पर नशे में धुत एक युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बॉयफ्रेंड से झगड़ने के बाद युवती बैराज से गंगा में छलांग लगाने के लिए पहुंच गई। वहां पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो नशे में धुत युवती उनसे झगड़ पड़ी।
किसी तरह से पुलिस ने उसे जीप में लादा और थाने ले आई। थाने में युवती के परिजनों को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया। युवती के इस हाईवोल्टेज ड्रामे का एक वीडियो भी सामने आया है। नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि शनिवार की देर शाम को नौबस्ता निवासी युवती (24) गंगा बैराज पहुंची। वो बैराज के गेट नम्बर 16 पर पहुंची और वहां से गंगा में छलांग लगाने का प्रयास किया। मगर वहां पहले से मौजूद गोताखोर और राहगीरों ने उसे बचा लिया। मौके पर नवाबगंज पुलिस फोर्स पहुंची जिसमें महिला दरोगा और सिपाही शामिल थी। पुलिस ने जब युवती को पकड़ा तो उसने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक उसे किसी तरह से जीप में लादा गया। इस दौरान युवतियों ने खूब हाथ पैर चलाए मगर पुलिस फोर्स उसे थाने ले गई। बैराज पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती पुलिस वालों से भिड़ गई। उसने पुलिस वालों से कहा कि छोड़ दो मुझे। अपना काम करो। मुझे नहीं रहना है। ऐ सुनो छोड़ो मुझे नहीं तो ठीक नहीं होगा। इंस्पेक्टर नवाबगंज ने बताया कि युवती अपने परिवार के सामने भी इसी तरह आवेश में बात कर रही थी। फिलहाल उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।