ईशन नदी के जीर्णाद्धार हेतु सिचाईं विभाग कार्य योजना बनाये: जिलाधिकारी
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल द्वारा
बैठक करते हुए ईशन नदी की भूमि पर किए गए अतिक्रमण की जांच कर और ईसन नदी के प्रवाह क्षेत्र के समस्त राजस्व गांव में राजस्व विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार पैमाइश तथा राजस्व ग्रामों को ईशन नदी के प्रवाह क्षेत्र के बाहृ स्थल तक श्रेणीबंद करें। एक प्रारूप बनाकर राजस्व गांव क्षेत्रफल अतिक्रमण युक्त क्षेत्रफल ,अतिक्रमण मुक्त क्षेत्रफल की रिपोर्ट तैयार करें।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद कन्नौज में ईशन नदी के प्रवाह क्षेत्र का प्रवेश स्थल से लेकर बाह्य स्थल तक ड्रोन सर्वे करायें तथा एरियल मैप तैयार करें एवं नदी के ब्लॉकेज का सर्वे कर डिसिन्टिंग की कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देशित किया कि ईशन नदी के दोनों तटों पर वनीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार करें । वनमहोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण का कार्य कराया जाएं।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि ईशन नदी के प्रवाह क्षेत्र से सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के अशोधित उत्प्रवाह को चिन्हित करें तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में शोधन की प्रक्रिया बायोरेमेडिएशन, फाइटोरेमेडिएशन प्रारम्भ करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अशीष कुमार सिंह , अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र कुमार सिंह, डीएफओ हेमंत सेठ आदि उपस्थित रहें।