सीएम डेशबोर्ड,दर्पण पोर्टल पर निरन्तर निगरानी करते रहे: जिलाधिकारी
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में विकास प्राथमिकता,दर्पण पोर्टल की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपनी-अपनी योजनाओं के इंडीकेटर के प्रति सजग और सतर्क होकर कार्य करें। यह सरकार की प्रमुखता में हैं, प्रत्येक इंडीकेटर समय से पूर्ण होने चाहिए। जिन विभागों के दर्पण पोर्टल में नये इंडीकेटर जुड़ने वाले हैं, उनकी तैयारियां अभी से शुरू कर दें। उन्होनें कृषि रक्षा रसायन डीबीटी में जिले की रैंक कम आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिये कि 248 लंबित आवेदन समय सीमा में एवं समय-सीमा के बाद 1290 लंबित आवेदनों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये। इस योजना के तहत बजट का प्रस्ताव बनाकर शासन को भी शीघ्र भेज दिया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि बायो मेडिकल उपकरण का रख रखाव सही से होना चाहिए। यूपी नेडा को निर्देश दिये कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के डेटा को पुनः जांच करायी जाये। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि दिव्यांग लाभार्थियां की पात्रता की जो फिक्स कैटेगरी हैं उन्हें चिन्हित कर उपकरण दिये जाने की कार्यवाही शुरू की जाये। उन्होनें बाल विकास पुष्टाहार विभाग को निर्देश दिये कि सैम और मैम बच्चों को चिन्हित कर ससमय इलाज व पौष्टिक आहार देकर सुपोषित श्रेणी में लाया जाये। शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सीएम डेशबोर्ड,दर्पण पोर्टल पर निरन्तर निगरानी करते रहे। अपने विभागो की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। सेवाभाव के साथ योजनाओं को लोगों तक पहुॅचायें और लाभ दिलायें। राजस्व और विकास कार्यां में रैकिंग ठीक न पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा स्वदेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, परियोजना निदेशक रामऔतार, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी वीर सिंह, उपायुक्त मनरेगा जितेन्द्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी एस0पी0 सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।