मंदिर दर्शन करने आए ढाबा संचालक के साथ हुई लूट घटना
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: गुरसहायगंज क्षेत्र के सफीपुर जप्ती स्थित हनुमान मंदिर पर ढाबा मालिक के साथ हुई लूट की घटना बाबा के भेश में आए हुए बदमाशों ने तिलपाई गांव के रहने वाले रक्षपाल जीटी रोड किनारे स्थित एक हनुमान मंदिर में दर्शन कर रहे थे इसी दौरान कुछ बदमाश साधु देश में आए और उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए जब में रखे हुए ₹80000 लेकर साथ भाग गए। उसके साथी कुछ दूरी पर एक कार लिए खड़े थे जिसमें सभी बदमाश साथी सवार होकर भाग गए। रक्षपाल के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग आ गए। राजपाल द्वारा सूचना देने पर पुलिस आ गई और घटना की जानकारी करते हुए बदमाशों की तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया ।पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरा चेक करने और फुटेज खंगालने में लग गई। पीड़ित रक्षपाल ने बताया कि वह
ढाबा चलाता है ढाबे के सामान के लिए उसके पास पैसे रखे हुए थे। वह वह सफीपुर जप्ती स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने आया था जहां उसके साथ लूट की घटना हो गई। पुलिस अभी तक घटना की सत्यता जानने में लगी हुई है।