विश्व लिवर डे पर आईएमए ने लोगों को किया जागरूक
U- लिवर शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा इसे स्वस्थ्य बनाये रखे
U- ज्यादा शराब पीने से सिरोसिस सर्करहोसिस नाम की होती है बीमारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। लिवर शरीर का महत्वपूर्ण अंग होता है और प्रत्येक 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस के रूप में इसे मनाया जाता है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर लिवर यानी यकृत से होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए बताया कि लिवर शरीर का महत्वपूर्ण अंग है जिसकी देखभाल करना बहुत ही जरूरी होता है।
“विश्व लीवर दिवस” के अवसर पर आईएमए अध्य़क्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि के रूप में मनाया जाता है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को डॉ. नंदिनी रस्तोगी अध्यक्ष ने उपस्थित लोगो को बताया कि विश्व लिवर दिवस 2025 का थीम “फ़ूड इस मेडिसिन” यानी कि भोजन ही औषधि है। यह थीम लिवर के स्वास्थ्य को बनाए रखने और लिवर से संबंधित बीमारियों को रोकने में पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार और भोजन चुन कर, व्यक्ति अपने लिवर के कार्य को बेहतर बना सकते हैं और लिवर विकारों व जोखिम को कम कर सकते हैं। इसी क्रम में शहर के जाने-माने गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉक्टर वीके मिश्रा ने बताया की शराब लीवर की बीमारी का एक प्रमुख कारण है और इसके अत्यधिक सेवन से लीवर खराब होता और सिरोसिस सर्करहोसिस नाम की बीमारी हो जाती है। उन्होंने बताया कि इसमें लिवर अपना पाचन और अन्य काम नहीं कर पता है। पोर्टल हाइपरटेंशन की वजह से खून की उल्टी या लैट्रिन होने लगती है। रीजेंसी हॉस्पिटल के डॉक्टर मयंक मल्होत्रा ने बताया की हेपेटाइटिस बी और सी लीवर के खतरनाक इंफेक्शन है जो की संक्रमित व्यक्ति के द्वारा खून या संक्रमित सुई या सेक्सुअल ट्रांसमिट होते हैं यह बीमारी लीवर को पूरी तरह से धीरे-धीरे करके खराब कर देती है। प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रूप से आईएमए उपाध्यक्ष डॉ कुणाल सहाय, आईएमए सचिव डॉ विकास मिश्रा,डॉ मंयक मल्होत्रा, गैस्ट्रोइंट्रोलाजिस्ट डॉ ए.एच.धर मौजूद रहे।