मेगा हेल्थ कैंप में तीन सौ से ज्यादा लोगों को मुफ्त परामर्श, हुई जांच |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विकास नगर सेंटर पर एक मेगा मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ कैंप का सफल आयोजन किया, जिसमें शहर भर से 300 से अधिक लोग पहुंचे। इस कैंप का उद्देश्य लोगों को एक ही जगह पर आसान और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। इसमें मुफ्त डॉक्टर परामर्श, जरूरी जांचे और 65% तक की छूट के साथ हेल्थ चेक-अप की सुविधा दी गई। इस कैंप में कार्डियोलॉजी (हृदय रोग), ऑर्थोपेडिक्स (हड्डी रोग), पल्मोनोलॉजी (फेफड़ों के रोग), ऑन्कोलॉजी (कैंसर), न्यूरोलॉजी (मस्तिष्क और नसों के रोग), नेफ्रोलॉजी (किडनी रोग) और जनरल मेडिसिन जैसे विभागों के अनुभवी डॉक्टरों ने परामर्श दिया। लोगों को विशेषज्ञों से व्यक्तिगत सलाह लेने और तुरंत स्वास्थ्य जांच कराने का अवसर मिला। साथ ही, ब्लड शुगर, बीएमआई, ईसीजी और कोलेस्ट्रॉल जैसी मुफ्त जांचों से शुरुआती स्तर पर बीमारियों की पहचान की जा सकी, जिससे रोगों को समय रहते रोका जा सके। पारस हेल्थ कानपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर वेंकटेश्वरलु मारपाका ने कहा, "इस कार्यक्रम को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से हम बेहद खुश हैं। यह दिखाता है कि समाज में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की कितनी जरूरत है। यह पहल हमारे उस संकल्प को दर्शाती है जिसमें हम लोगों और स्वास्थ्य सेवाओं के बीच की दूरी को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। पारस हेल्थ में हम समय रहते बीमारी की पहचान और इलाज पर ध्यान देते हैं, जिससे लंबी अवधि में गंभीर बीमारियों से बचा जा सके और लोगों की जीवन गुणवत्ता बेहतर हो।"इस कैंप में विटामिन B12, HbA1c, HBsAg, HCV और विटामिन D3 जैसी जरूरी जांचों पर भी छूट दी गई. जिससे लोगों को सटीक स्वास्थ्य जानकारी हासिल करने में मदद मिली।पारस हेल्थ कानपुर की टीम ने इस कैंप का संचालन बेहद व्यवस्थित तरीके से किया, जिससे सभी लोगों को संतोषजनक सेवा मिली। इस हेल्थ कैंप ने न सिर्फ जरूरी सेवाएं दीं, बल्कि कई नए लोगों को पारस हेल्थ की आधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञता से परिचित भी कराया। इससे पारस हेल्थ की पहचान एक भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में और मजबूत हुई पारस हेल्थ इस शानदार प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर आगे भी ऐसे हेल्थ कैंप आयोजित करता रहेगा, ताकि कानपुर और आस-पास के लोगों को समय पर और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।
|