अमेरिकन अकादमी ऑफ आर्थोपेडिक्स सर्जन्स प्रतियोगिता में डॉ यश जयसवाल रहे प्रथम
U- डॉ यश जयसवाल ने देश में 14वां व उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान किया प्राप्त
U- प्रतियोगिता में समूचे भारत वर्ष से 1061 रेजीडेंट ने किया प्रतिभाग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। अमेरिकन अकादमी ऑफ आर्थोपेडिक्स सर्जन्स , यू.एस.ए द्वारा आयोजित आर्थो क्यूस्ट ( प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता) जो कि माह 25 दिसम्बर, 2024 से माह फरवरी 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से हुई। इस प्रतियोगिता में भारत के सभी विशिष्ट मेडिकल कालेजो जिसमें एस.एस.एस मेडिकल कालेज जयपुर, मौलाना आजाद मेिडकल कालेज दिल्ली, बी.एच.यू वाराणसी , ए.एम.यू अलीगढ़, के.जी.एम.यू लखनऊ, आर.एम.एल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स लखनऊ, यू.पी.यू.एम.एस सैफई तथा एम्स दिल्ली जोधपुर,भोपाल ,गोरखपुर एवं ऋषिकेश के अलावा समूचे भारत वर्ष के 1061 आर्थोपेडिक्स रेजीडेंट डाक्टरो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में (जी.एस.वी.एम मेडिकल कालेज कानपुर) के आर्थोपेडिक रेजीडेंट डॉ यश जयसवाल ने भारत में 14वां स्थान तथा अपने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर कानपुर मेडिकल कालेज का नाम रोशन कर दिया। यश की इस उपलब्धि पर अमेरिकन अकादमी ऑफ आर्थोपेडिक्स सर्जन्स, यू.एस.ए ने डॉ यश जयसवाल को लाईफ टाइम रेजीडेंट मेम्बरशिप से पुरस्कृत किया। वहीं इस अवसर पर अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने इसका श्रेय अपने विभाग के समस्त संकाय सदस्यों को दिया, जिनकी कडी मेहनत के कारण जी.एस.वी.एम मेडिकल कालेज के पी.जी छात्रों ने प्रदेश ही नही देशभर के पी.जी छात्रो के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह सम्मान प्राप्त किया। जी.एस.वी.एम मेडिकल कालेज प्रचार्य प्रो. डॉ संजय काला एवं विभागध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने डॉ यश जयसवाल एवं सभी पी.जी छात्रो को आगामी क्लीनिकल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कामना करते हुए सभी को बधाईयां दी।