जिलाधिकारी सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: जिलाधिकारी आशुतोष मोहन नीरज अग्निहोत्री द्वारा स्वास्थ्य केंद्र तिर्वा का औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय की उपस्थिति पंजिका को देखा, जिसमें 03 कार्मिक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिक क्रमशः डा0 स्वस्थका शालिनी, डा0 शालिनी संचान, डा0 रिना चैधरी का 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। डा0 मोहम्म्द असलम अगस्त 2024 से चल रहे अनुपस्थिति की स्थिति में जवाब तलब के निर्देश दिये।इस दौरान उन्होने ओ0पी0डी0 कक्ष एवं एक्स-रे कक्ष तथा महिला वार्ड व बलगम जांच कक्ष में जाकर व्यवस्थायें देखी। उन्होने निर्देश दिये कि सभी कर्मचारी समय से ड्यूटी पर आये और अस्पताल को साफ-सुथरा रखें। कहा मरीजों के साथ मधुर व्यवहार रखा जाये, उनको किसी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी तिरवा अशोक कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 राजन शर्मा सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।