ई-रिक्शा/ई-ऑटो चालकों के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप किए शुरू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सहायक पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) कृष्णकांत यादव द्वारा जानकारी दी गई कि ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम द्वारा 21 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन कैंप शुरू किए गए हैं।रजिस्ट्रेशन के साथ मिलेगा क्यूआर कोड और तय होगा आपका निर्धारित रूट। कैंप के स्थान- 1.ज़ोन-2: नगर निगम कार्यालय, ट्रैफिक पुलिस लाइन,थाना छावनी, गुजंन टॉकीज परिसर, 2.ज़ोन-4: नगर निगम हेड ऑफिस, जीआईसी ग्राउंड 3.ज़ोन-5: नगर निगम ऑफिस, थाना बाबू थाना, बर्रा थाना, थाना अरमापुर आदि।
साथ लाएं ये दस्तावेज-
ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), रजिस्ट्रेशन की कॉपी, बीमा, फिटनेस सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर चालक और मालिक अलग हैं तो दोनों की उपस्थिति ज़रूरी है एवं ई-रिक्शा / ई-ऑटो साथ लाना अनिवार्य है। सभी चालक कृपया समय पर रजिस्ट्रेशन करवाकर व्यवस्था में सहयोग करें।