फर्जीवाड़ा: जॉइनिंग लेटर लेकर पहुंचे दो लोग, जांच में फर्जी होने पर दी गई तहरीर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा चल रहा है। जोन पांच में कार्मिक विभाग से जारी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे दो लोगों का पत्र जांच में फर्जी निकला है। जोनल अधिकारी ने मामले की शिकायत गोविंद नगर थाने में की है। अब फर्जी नियुक्ति पत्र कपड़े जाने के बाद गोविंद नगर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आखिर ये नियुक्ति पत्र किसी ने भर्ती के नाम पर रुपए लेकर जारी किया है या फिर इसके पीछे फर्जी नियुक्तियों का कोई खेल है। जांच के बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
नगर निगम जोन पांच कार्यालय के अधिशासी अभियंता कमलेश पटेल के मुताबिक कार्मिक विभाग का एक पत्र 18 अप्रैल को जारी किया गया है, जिसमें से दस कर्मचारियों को जोन एक से पांच में तैनाती दी गई। इसी पत्र के जरिए जूही परमपुरवा की हरिजन कालोनी निवासी सौरभ और चटाई मोहाल की अनीता भारती को सफाईकर्मी के पद पर नियुक्ति की गई थी। दोनों आउटसोर्सिंग कंपनी जेटीएन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का नियुक्ति पत्र लेकर आए थे। इस पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने नियुक्ति पत्र जांच के लिए कार्मिक विभाग के पास भेज दिया। इस पर कार्मिक विभाग ने ऐसी किसी भी जानकारी से इन्कार किया। इसके बाद उन्होंने नियुक्ति को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी से संपर्क किया तो डायरेक्टर राजन शुक्ला ने भी किसी भी पद पर नियुक्ति पत्र जारी किए जाने से इन्कार किया। फर्जीवाड़े का राजफाश होने पर उन्होंने मामले की शिकायत गोविंदनगर थाने में की है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अधिशासी अभियंता की ओर से शिकायत मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम में सफाई कर्मियों की भर्ती में बड़े फर्जीवाड़ा किए जाने का संदेह है।