जनसभा पंडाल 155 मीटर लम्बा और 130 मीटर चौड़ा बनाया गया
U-पंडाल के छह ब्लॉक में 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में 24 अप्रैल को होगी। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। पूरे पांडाल को जर्मनी के मॉडल के आधार पर खड़ा किया जा रहा है। इसमें भीषण आंधी-पानी का भी असर नहीं होगा।
इस जगह पर प्रधानमंत्री मोदी पहली बार जनसभा करने के लिए आ रहे हैं। पांडाल 155 मीटर लम्बा और 130 मीटर चौड़ा बनाया गया है। इसमें खास बात ये है कि जिस तरफ से भी जनता बैठेगी उसको सीधा मोदी का मंच दिखाई देगा। पांडाल के अंदर 8 से 10 एलसीडी लगाई जाएगी। हर ब्लाक में एलसीडी लगाई जाएगी। ठेकेदार इंद्रदेव ने बताया कि ये पांडाल लगभग 2 लाख स्क्वायर फिट की रेंज में बनाया जा रहा है। इसमें 5 से 6 ब्लॉक बनाए गए हैं। सभी में कुर्सियां लगाई गई है। इस पांडाल के अंदर कम से कम 40 से 50 हजार लोग बैठकर प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकते हैं। ब्लॉक ऐसे बनाए गए है कि जो जिस ब्लॉक में चला गया उसी में रहेगा, जब तक जनसभा चलेगी तब तक कोई वहां से दूसरी तरफ मूव नहीं कर सकता है। अलग-अलग जगहों से आने वाले लोग अलग-अलग ब्लाक में बैठाए जाएंगे।
ठेकेदारों की माने तो इस पांडाल को तैयार करने में अन्य पांडाल के मुताबिक 70 प्रतिशत का ही समय लगता है।
इसको हटाने में भी बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है और मजबूती भी ज्यादा होती हैं।
- बाक्स में
मुख्य सचिव, डीजीपी ने पीएम कार्यक्रम की समीक्षा कर दिए निर्देश
कानपुर । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस प्रशांत कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में मंडलायुक्त के. विजयेंन्द्र पाण्डियन और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारी के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त ने मुख्य सचिव और डीजीपी को अवगत कराते हुए कहा कि आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं अन्य बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएंगी। इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मुख्य सचिव ने कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का जमीनी स्तर पर पालन सुनिश्चित कराया जाए, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए साफ- सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं हर हाल में पूर्ण कर ली जाएं।