सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन एंड अवेयरनेस ऑफ की डायबिटीज को लेकर हुई मासिक बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन एंड अवेयरनेस ऑफ डायबिटीज (एसपीएमडी) की मासिक बैठक गैजिस क्लब, कानपुर में आयोजित की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज से जुडी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। डॉ. मनीषा गुप्ता द्वारा टाइप-1 डायबिटीज से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि टाइप-1 डायबिटीज से पीडित लोगों में उच्च एचबीए1सी स्तर एक सामान्य समस्या है, जिसका मुख्य कारण है कि अधिकांश लोग नियमित रूप से ब्लड शुगर की जांच नहीं कराते और इंसुलिन की खुराक में आवश्यकतानुसार बदलाव नहीं करते।
डॉ. सौरभ मिश्रा ने टाइप-2 डायबिटीज की चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित अनेक लोग नियमित रूप से अपनी शुगर, बी.पी., वजन और लिपिड प्रोफाइल की निगरानी नहीं करते, जिसके कारण इनका समुचित नियंत्रण नहीं हो पाता। इस विचारगोष्ठी में विशेषज्ञों और सदस्यों के बीच उपयोगी चर्चा हुई और निदान के संभावित उपायों पर भी मंथन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सीताराम खत्री तथा सचिव अशोक तनेजा एवं कोषाध्यक्ष डॉक्टर दीपक यागनिक के स्थान पर अब संस्था की अध्यक्षता डॉ. संगीता शुक्ला द्वारा एवं सचिव पद का दायित्व डॉ. भास्कर गांगुली और कोषाध्यक्ष प्रवीन सचदेवा द्वारा ग्रहण किया गया। इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों ने नए अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। बैठक में प्रमुख रूप से डॉक्टर ऋषि शुक्ला, अशोक तनेजा, सुमित गुप्ता, भोला नाथ गुप्ता, गुलशन चावला, एच० ऐस० कुशवाहा, ओ० पी० बदलानी, सीता राम खत्री, ऐस० के० श्रीवास्तवा, सुधा श्रीवास्तवा, रंजना सक्सेना विशाल शुक्ला मीना श्रीवास्तवा इंदू पांडेय उपस्थित रहे।