अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों के योगदान को किया गया नमन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “आवर नर्सेस. आवर फ्यूच” के अंतर्गत नर्सों के समर्पण, करुणा और सहनशक्ति को नमन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग सेवा की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। दो मिनट का मौन रखकर उनके जीवन और आदर्शों को स्मरण किया गया। स्त्री एव्र प्रसूति रोग विभागध्यक्ष डॉ रेनू गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि नर्सें केवल स्वास्थ्य सेवा की आधारशिला ही नहीं हैं, बल्कि वे हर मरीज के जीवन में आशा की किरण भी हैं। मैं उनके समर्पण, करुणा और अद्भुत सहनशीलता को सैल्यूट करती हूं। वे संकट की घड़ी में भी डटी रहती हैं और हर दिन अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाती हैं। थीम “आवर नर्सेस. आवर फ्यूच” पूरी तरह से उनके योगदान को सम्मानित करने का सही संदेश है। इसी क्रम में सीएमएस डॉ. अनीता गौतम ने भी नर्सिंग स्टाफ की अनुशासनप्रियता और सेवाभाव की सराहना करते हुए कहा कि “नर्सों के बिना अस्पताल की कल्पना अधूरी है। नर्सिंग स्टाफ की ओर से सीनियर नर्स श्रीमती मीरा देवी और प्रीथा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह दिन हमें गर्व का अनुभव कराता है। हम अपने पेशे के माध्यम से समाज और मानवता की सेवा कर पा रहे हैं। यही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है। कार्यक्रम कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू गुप्ता द्वारा सभी नर्सिंग स्टाफ को उपहार और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए, जो नर्सों के योगदान को मान्यता देने का एक सुंदर प्रतीक है। इस विशेष अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू गुप्ता, सीएमएस डॉ. अनीता गौतम, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. नीना गुप्ता, डॉ. शैली अग्रवाल, रश्मि यादव, सभी नर्सिंग स्टाफ व फैकल्टी सदस्य उपस्थिति रही।