मासिक मूल्यांकन समीक्षा में कानपुर परिक्षेत्र व झांसी परिक्षेत्र को प्रदेश में मिली प्रथम रैंक |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर के कुशल निर्देशन मे उ0प्र0 शासन द्वारा जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण हेतु संचालित जनसुनवाई समाधान प्रणाली आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की शासन द्वारा की गई माह अप्रैल-2025 की नवीन मासिक मूल्यांकन समीक्षा में कानपुर जोन एवं जोन के कानपुर परिक्षेत्र व झॉसी परिक्षेत्र को प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त हुयी है। इसके अतिरिक्त वर्ष-2024 में जारी 09 माह की रैकिंग में कानपुर जोन को 08 बार एवं वर्ष-2025 माह जनवरी, फरवरी, मार्च व अप्रैल में निरंतर प्रथम रैंक प्राप्त हुयी है।
|