समस्याओं पर भाकियू का प्रदर्शन, एसीएम को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष राधेश्याम मौर्या के नेतृत्व में नरवल, बिल्हौर, घाटमपुर और कानपुर सदर तहसील के पदाधिकारियों ने एसीएम द्वितीय को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य मांगों में जनपद की चारों तहसील के सूखे तालाबों में पानी भरवाने की मांग की गई। इससे पशु-पक्षियों को पीने का पानी मिल सकेगा। बिल्हौर तहसील के ग्राम सभा भीटी समेत चारों तहसीलों की पट्टे की जमीनों को भूमिधर करने की मांग भी की गई। किसानों ने ब्लाक शिवराजपुर के ग्राम तकीपुर में जल निगम से नल कनेक्शन की मांग की। साथ ही नरवल माइनर, बौसर माइनर और सवायजपुर माइनर समेत सभी नहरों में पानी छोड़ने की मांग रखी। गौशालाओं में बंद पशुओं के लिए चारा-पानी की उचित व्यवस्था और निरीक्षण की मांग भी की गई। राधेश्याम मौर्या ने चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करेंगे। कार्यक्रम में मुंशी लाल कुशवाहा, ज्ञान सिंह यादव, विनोद सिंह, गुरुप्रसाद, सूर्यकुमार, सुरेश कुशवाहा समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।