फैमिली आई0डी0 एवं फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में हुई बैठक
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में फैमिली आई0डी0 एवं फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में बैठक हुई ।जिलाधिकारी ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री किसानों और भू-मालिकों के लिये महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं, जो उन्हें अपनी भूमि के अधिकारों और हितों की रक्षा करने में मदद करता हैं। इस योजना के तहत भूमि के अधिकारों की रक्षा एवं कृषि ऋण और सब्सिडी प्राप्त करने में मदद तथा भूमि के उपयोग की जानकारी व भूमि संबंधित विवादों का समाधान के साथ ही किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। कहा कि किसान सम्मान निधि का नवीन आवेदन करते समय फार्मर रजिस्ट्री का होना अनिवार्य हैं इसलिये फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में गति लायी जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कुल 77263 फैमिली आई0डी0 बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। वृद्धावस्था पेंशन के 10431 लाभार्थियों की फैमिली आई0डी0 बनायी जानी है, जिसमें 3091 पेेंशन धारकों की फैमिली आई0डी0 बन गई है, 872 पेंशन धारको के पास राशन कार्ड उपलब्ध हं, तथा 6283 पेंशन धारको की फैमिली आई0डी0 बनाई जानी शेष है। निराश्रित महिला पेंशन के 4258 लाभार्थियों की फैमिली आई0डी0 बनायी जानी है, जिसमें 1133 पेेंशन धारकों की फैमिली आई0डी0 बन गई है, 492 पेंशन धारको के पास राशन कार्ड उपलब्ध हैं, तथा 2529 पेंशन धारको की फैमिली आई0डी0 बनाई जानी शेष है। दिव्यांगजन पेंशन के 2036 लाभार्थियों की फैमिली आई0डी0 बनायी जानी है, जिसमें 553 पेेंशन धारकों की फैमिली आई0डी0 बन गई है, 295 पेंशन धारको के पास राशन कार्ड उपलब्ध हैं, तथा 860 पेंशन धारको की फैमिली आई0डी0 बनाई जानी शेष है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 37976 किसानों की फैमिली आई0डी0 बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 1203 कृषकों की फैमिली आई0डी0 बन गई है, 3578 कृषको के पास राशन कार्ड उपलब्ध है तथा 32499 कृषको की फैमिली आई0डी0 बनाई जानी शेष है। मनरेगा योजना के अन्तर्गत 22562 मनरेगा कार्ड धारकों की फैमिली आई0डी0 बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें 5105 लाभार्थियों की फैमिली आई0डी0 बन गई है, 750 लाभार्थियों के पास राशन कार्ड उपलब्ध है तथा 16517 लाभार्थियों की फैमिली आई0डी0 बनाई जानी शेष है। उन्होंने कहा कि अब तक 44.42 प्रतिशत फैमिली आई0डी0 बनायी जा चुकी हैं। कहा कि तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर किए गए आवेदनों की समीक्षा में पाया गया कि तहसील स्तर पर आवेदनों की संख्या में बढोत्तरी नही हो रही है। उन्होनें समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील स्तर, विकास खण्ड स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर फैमिली आई0डी0 का प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे लोगों में जागरूकता लायी जा सके। फैमिली आईडी कार्ड बनाये जाने के कार्य में गति दिखनी चाहिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चैधरी, उपजिलाधिकारी सदर नवनीता राय, उपजिलाधिकारी तिर्वा अशोक कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीर सिंह सहितअन्य उपस्थित रहें।
|