यातायात नियमों पर लापरवाही बरतने वालों को किया जागरूक |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I सेक्टर प्रभारी एवं टीम द्वारा व्यस्त टाटमिल चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सफलतापूर्वक संचालित की गई एवं एम्बुलेंस के लिए तत्काल रास्ता बनाकर गंभीर मरीज को समय पर अस्पताल पहुँचाया गया। हर नागरिक का कर्तव्य है एम्बुलेंस को तुरंत रास्ता दें। जीवन बचाना सबसे बड़ी सेवा है।इस अभियान में यातायात पुलिस ने मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चलाने वालों को रोका और उन्हें नियमों के पालन की सलाह दी। रॉन्ग साइड चलने, हेलमेट का हुक न लगाने वाले , और सीट बेल्ट सिर्फ पुलिस को देखकर पहनने जैसी लापरवाहियों पर लोगों को जागरूक किया गया।बिना हेलमेट चलने वालों को भी नियमों की गंभीरता समझाई गई।यातायात पुलिस, कानपुर नगर की तरफ से निवेदन हैट्रैफिक नियमों का पालन करें सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, और दूसरों को भी सुरक्षित रखें“यातायात नियम आपकी सुरक्षा की ढाल हैं – इनका पालन करें, जीवन बचाएं।”
|