विवि और दिल्ली के प्राईड प्लाजा के बीच एमओयू
U-विवि के छात्रों को बड़े होटलों में काम करने का मिलेगा अनुभव
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट और दिल्ली के होटल प्राइड प्लाजा के बीच मंगलवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। छात्रों को अब बड़े होटलों में कार्य करने का व्यावहारिक अनुभव भी मिलेगा और प्लेसमेंट की संभावनाओं में इजाफा होगा।
हॉस्पिटेलिटी एवं होटल मैनेजमेंट में करियर तराश रहे विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स के लिए अब और नए अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। इंडस्ट्री की डिमांड के हिसाब से शिक्षण, प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। इसी उद्देश्य से कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थित होटल प्राईड प्लाजा के साथ एमओयू हुआ है। इस अवसर पर प्राईड प्लाजा होटल के लर्निंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर दीपांशु जीनवाल, विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव राकेश कुमार, डीन अकादमिक प्रोफेसर ब्रिष्टी मित्रा एवं विभाग के निर्देशक सौरभ त्रिपाठी, सहायक आचार्य सिद्धार्थ सिंह, शिवांशु सचान, अरविंद चौहान, ऐश्वर्या आर्य, अंकित कुमार भी उपस्थित थे। होटल मैनेजमेंट विभाग के छात्र-छात्राओं कोट्रेनिंग एवं जॉब प्लेसमेंट के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ होटल मे विभाग के छात्रों के लिए इंडस्ट्रियल विजिट, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, वोकेशनल ट्रेनिंग, विभाग एवं होटल के साथ मिलकर एक कारपोरेट मास्टर प्रोग्राम इन होटल मैनेजमेंट, विभाग मे होटल से इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट के व्याख्यानों को लगातार कराया जाएगा।