माँ की पाठशाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से सम्बंद्ध हैलट के जच्चा बच्चा अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग तथा गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम “माँ की पाठशाला” कार्यक्रम का आयोजन विभाग के हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में एक स्वस्थ, संस्कारित और जागरूक मातृत्व की भावना का विकास करना था।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागध्यक्ष डॉ रेनू गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ समाज को भी यह संदेश देगा कि मातृत्व केवल एक शारीरिक अवस्था नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के निर्माण का आधार है। इसी क्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ’डॉ. संगीता सरस्वत’ ने अपने सम्बेाधन में कहा कि जिन्होंने गर्भावस्था के दौरान साधारण दिनचर्या, सात्विक आहार, आध्यात्मिक संगीत, शिशु से संवाद, अच्छे संस्कारों की शिक्षा, योग एवं ध्यान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित मार्गदर्शन करा हैं उनके बच्चे संसकारो से ओत प्रोत रहते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रतिमा वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 50 गर्भवती महिलाओं, उनके परिजनों, मेडिकल विद्यार्थियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सीएमएस डॉ अनीता गौतम, पूर्व विभागध्यक्ष डॉ नीना गुप्ता , मीडिया प्रभारी डॉ सीमा द्विवेदी, डॉ शैली अग्रवाल, डॉ पाविका लाल , डॉ गरिमा गुप्ता , डॉ दिव्या द्विवेदी व डॉ रश्मि यादव उपस्थित रहीे।