मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन
*यह पहल मुख्यमंत्री जी की स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता का उदाहरण है।
*सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की ओर एक मजबूत कदम
*₹1 की ओपीडी पर्ची से शुरू होकर कांशीराम ट्रामा सेंटर में अब उपलब्ध हैं 108 प्रकार की अत्याधुनिक जांचें
*प्राइवेट में जहां जांचें होती थीं ₹25,000 में, अब वहीं सुविधाएं मात्र न्यूनतम शुल्क पर रिजल्ट मात्र 24 घंटे में उपलब्ध
*सरकारी ओपीडी बन रही है भरोसेमंद विकल्प
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन द्वारा आज मा० कांशीराम स्मारक चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (IPHL) का शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा "यह पहल मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की उस मंशा को साकार कर रही है, जिसके अंतर्गत प्राथमिक स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को उपलब्ध कराई जानी हैं।"
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की सराहना करते हुए कहा कि "जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में संतोषजनक प्रगति हो रही है और विभाग लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।"
यह लैब जनपदवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। अब 108 प्रकार की अत्याधुनिक जांचें एक ही स्थान पर, न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध होंगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। विशेष रूप से गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इसका अधिक लाभ मिलेगा।"जिलाधिकारी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा जो अब लोगों को प्राइवेट क्लीनिक से निर्भरता कम होगी।
उन्होंने कहा कि
इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब अब कानपुर नगर ही नहीं, बल्कि पूरे मंडल के नागरिकों के लिए सस्ती, सुलभ और गुणवत्ता-युक्त स्वास्थ्य सेवाओं की नई पहचान बनेगी।
*IPHL लैब की प्रमुख विशेषताएं
• कम रक्त सैंपल से अधिकतम जांच
• 24x7 संचालन लैब से रिपोर्ट 2–3 घंटे में भी उपलब्ध होगी
• PHC/CHC तक रिपोर्टें तत्काल भेजी जा सकेगी जिससे
सटीक निदान व त्वरित चिकित्सा हस्तक्षेप संभव होगा। इस लैब से
सस्ती, सुलभ और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाओं से ₹1 ओपीडी पर्ची से शुरुआत होगी 108 प्रकार की जांचे जो बाहर प्राइवेट में ₹25,000 तक की होती है वो अब न्यूनतम शुल्क पर आसानी से आन लाइन उपलब्ध होगी।
*पैथोलॉजी विभाग में निम्न आवश्यक जाँचों जैसे
HEAMATOLOGICAL PARAMETERS
HB,BIOCHEMISTRYPARAMETERS,RED BLOOD CELLS (RBC),WHITE BLOOD CELLS
(WBC),DLC,PLATELETS,ESH
,C.B.C,MALARIA,HBA1C,HBA2,BLOOD GROUP,SPECIAL PARAMETERS (RAPID),D-DIMER,CK-MB,TROPI,PCT
,PT-INR,SEROLOGY PARAMETERS,WIDAL,Sugar Fasting (FBS),Sugar PP,Random Sugar (RBS)
,ALTALANINE TRANSAMINASE),ASPARTATE TRANSAMINASE),MALINE PHOSPHATASE),TOTAL PROTEIN,DIRECT BILIRUBIN,INDIRECT BILIRUBIN,TOTAL BILIRUBIN,GLOBULIN,A:G RATIO,CREATININE,UREA,URIC ACID,ELCTROLYTE,CHOLESTROL,TRIGLYCERIDES,HDL,CRP,CLINICAL PARAMETERS,URINE ALB,SUGAR