एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित हो रहा सेंट्रल स्टेशन
U-रेलवे डीआरएम ने किया निरीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे और अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैक व आउटर का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआरएम ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। सिटी साइड पर मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग में मॉल, दुकानें और मल्टी-लेवल पार्किंग जैसी सुविधाएं होंगी। यात्रियों के लिए कॉनकोर्स निर्माण भी तेजी से चल रहा है, जहां वे ट्रेन का इंतजार करेंगे और ट्रेन आने से 10 मिनट पहले ही प्लेटफार्म पर प्रवेश पा सकेंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 1, 2, 3 और 10 का भी अवलोकन किया। इस मौके पर स्टेशन मास्टर, आरपीएफ इंस्पेक्टर सिद्धनाथ पाटीदार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।