सभी सातों अंडरग्राउंड स्टेशन ‘प्लैटिनम रेटिंग’ से सम्मानित
U-आईजीबीसी में कॉरिडोर-1 के चुन्नीगंज से ट्रांसपोर्ट नगर तक सभी अंडरग्राउंड स्टेशनों को मिली सर्वोच्च ग्रीन रेटिंग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित कानपुर मेट्रो रेल परियोजना को बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। कॉरिडोर-1 (आईआईटी- नौबस्ता) के अंतर्गत चुन्नीगंज से ट्रांसपोर्ट नगर तक स्थित सभी सातों अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल (आईजीबीसी) द्वारा ‘प्लैटिनम रेटिंग’ प्रदान की गई है, जो पर्यावरणीय दृष्टिकोण से किसी भी निर्माण परियोजना को दी जाने वाली सर्वोच्च मान्यता है। इन अंडरग्राउंड स्टेशनों में चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल, झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन शामिल हैं। इससे पहले आईजीबीसी ने दिसंबर 2021 में आईआईटी से मोतीझील तक के 9 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों को भी प्लैटिनम रेटिंग से सम्मानित किया था। यह रेटिंग केवल मानकों को पूरा करने भर की नहीं, बल्कि कानपुर मेट्रो को एक संपूर्ण ’ग्रीन मेट्रो सिस्टम’ के रूप में प्रमाणित करने वाली उल्लेखनीय मान्यता है। यह मान्यता सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) और आईजीबीसी द्वारा संयुक्त रूप से अप्रैल 2025 में किए गए विस्तृत मूल्यांकन के आधार पर प्रदान की गई है। इस सर्वेक्षण में स्टेशन निर्माण, संचालन और रखरखाव के दौरान अपनाई गई प्रणालियों और पर्यावरण-संरक्षण उपायों की गहन समीक्षा की गई।
हम डिजाइनिंग के स्तर पर ही इस बात का प्रावधान करते हैं कि मेट्रो परिसर पूरी तरह से पर्यावरण प्रबंधन और ऊर्जा संरक्षण के लिए तैयार हों। वर्षा जल संचयन से लेकर ऊर्जा दक्षता तक, हर पहलू पर हमारी प्रतिबद्धता स्पष्ट है। आईजीबीसी की प्लैटिनम रेटिंग हमारे प्रयासों की पुष्टि है। एक क्लीन और ग्रीन मेट्रो सिस्टम प्रदान करने की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसके लिए मैं अपनी संपूर्ण टीम को हार्दिक बधाई देता हूं।
- सुशील कुमार, प्रबंध निदेशक यूपीएमआरसी