डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ बहाली मोर्चा का प्रदर्शन, नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। छात्रसंघ बहाली मोर्चा ने डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ भवन की उपेक्षा और अनाधिकृत उपयोग के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई। मोर्चा के संरक्षक शिवम साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर भवन की गरिमा और ऐतिहासिक महत्ता को बहाल करने की मांग की।
छात्रनेता अभिजीत राय ने कहा कि छात्रसंघ भवन केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि यह छात्रों की लोकतांत्रिक चेतना, संघर्ष और प्रतिनिधित्व का प्रतीक है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में भवन जर्जर हालत में है, परिसर गंदगी से भरा है और इसका इस्तेमाल अनधिकृत रूप से स्टाफ बैठाने और कैंटीन संचालन के लिए किया जा रहा है। यह न सिर्फ भवन की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि छात्र समुदाय की भावनाओं का भी अपमान है।मोर्चा के कार्यकर्ता छात्रसंघ भवन से नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कार्यालय तक पहुंचे। हंगामे के बीच प्राचार्य कार्यालय से बाहर आए और उन्होंने मोर्चा के प्रतिनिधियों से बातचीत की। उन्होंने उनकी मांगों को गंभीरता से सुनने के बाद जल्द समाधान का आश्वासन दिया। छात्रसंघ बहाली मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के अंदर भवन की मरम्मत और सफाई नहीं कराई गई, साथ ही स्टाफ और कैंटीन की व्यवस्था को हटाकर भवन को केवल छात्र प्रतिनिधित्व और गतिविधियों के लिए समर्पित नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस आंदोलन की जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।मौर्या के संयोजक नैतिक गुप्ता, सह-संयोजक लक्ष्य शुक्ला, कोर कमेटी सदस्य अभिजीत राय, अमन यादव, अनस शाहू, शरद कनौजिया, गौरांग पांडेय, आर्यन ठाकुर, अभिनव श्रीवास्तव समेत सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया।