भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में विधायक महेश त्रिवेदी ने किया खुलासा
U-बोले.. विधायकों को तो 10 फीसदी कमीशन मिल ही रहा है
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को पीएम मोदी का 75वां जन्मदिवस है। भाजपा सेवा पखवाड़ा मना रही है। इसी सिलसिले में बीजेपी ऑफिस में बैठक हो रही थी। विधायक महेश त्रिवेदी भी आए थे। इसी बैठक में महेश त्रिवेदी ने विधायकों की कमीशनखोरी का खुलासा किया।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों एक बयान ने हलचल मचा दी है। भाजपा के किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने सार्वजनिक मंच पर जो सच उगला, उसने पार्टी के जीरो करप्शन वाले नारे की पोल खोल दी। विधायक ने कहा, विधायक निधि का 10 परसेंट और तनख्वाह भी मिल रही कमीशन भी मिल रहा है. ईमानदारी की बात तो ये अब इसे क्या कहें? जनता को तो ईमानदारी का झुनझुना थमा दिया गया और खुद साहब खुलेआम मान रहे हैं कि सरकारी योजनाओं और निधि से भी कमीशन की मलाई काटी जा रही है। याद रहे, यही महेश त्रिवेदी वो नेता हैं जिन्होंने कांग्रेस के दिग्गज अजय कपूर (जो अब भाजपा में हैं) को हराकर किदवई नगर सीट हथियाई थी। और अब जनता कह रही है-भ्रष्टाचार के इस दौर में इतना सच्चा और खरा विधायक कहां मिलेगा, जो खुद ही मान ले कि कमीशनखोरी चल रही है। वहीं, एक तरफ भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त शासन का ढोल पीटती है, दूसरी तरफ उसका विधायक मंच से स्वीकार कर रहा है कि 'सबको हिस्सा मिल रहा है।' सवाल यही है कि जनता को आखिर क्या मिल रहा है? कमीशन की बात तक ही नहीं रुके। उन्होंने कहा, अपनी सुरक्षा के लिए हिंदुओं को अपने घरों में तलवार रखनी चाहिए। हिंदुओं से अच्छा तो जानवर है, क्योंकि वह कम से कम अपने बचाव में सींग तो लगाता है, हिंदू तो वह भी नहीं करता। उनकी इस बात पर कार्यकर्ता जोरदार तालियां बजाते हैं। वह आगे कहते हैं कि तुम लोगों को क्या मिल रहा है, तुम लोगों को कुछ नहीं मिल रहा है।