यूपीयूएमएस के लिए गौरव का क्षण
*कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने "गोवा हेल्थटेक शिखर सम्मेलन 2025" में की शिरकत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई (इटावा),
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने गोवा में गुरुवार देर शाम आयोजित "गोवा हेल्थटेक शिखर सम्मेलन 2025" में शिरकत कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया।
इस मंच पर देशभर के स्वास्थ्य क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञ, नीति निर्माता, नवप्रवर्तक और उद्यमी एकत्र हुए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह ने “एक अरब लोगों के लिए जीवन हेतु स्वास्थ्य सेवा की पुनर्कल्पना” विषय पर अपने विचार रखे।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के लिए शिक्षा प्राप्त करना चुनौती नहीं है, बल्कि सबसे बड़ी चिंता योग्य एवं प्रशिक्षित चिकित्सा शिक्षकों की कमी है। इसी संदर्भ में उन्होंने एआई आधारित इंटरैक्टिव टीचिंग मॉड्यूल को शिक्षण प्रणाली में शामिल करने का सुझाव दिया, ताकि शिक्षा केवल एकतरफा व्याख्यान तक सीमित न रहकर संवादात्मक बने और चिकित्सा शिक्षा को राज्य ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने तक पहुँचाया जा सके
सम्मेलन के दौरान प्रो. डॉ. अजय सिंह को उनके सारगर्भित विचारों के लिए विशेष सम्मान भी प्रदान किया गया। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे यूपीयूएमएस परिवार के लिए गर्व का क्षण है।