छेड़छाड़ से परेशान युवती ने आत्महत्या का प्रयास, भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ने सुसाइड की कोशिश की। उसने शनिवार देर रात ऑलआउट पी लिया। गंभीर हालत में उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती, जिम थेरेपिस्ट है। मोहल्ले में एक बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ किया गया।
युवती ने बताया कि युवक उसके घर में भी घुस आए थे।किसी तरह घर से बाहर निकल शोर मचाया, लोग जुटे तो वे लोग भागे। सुसाइड से पहले युवती ने वीडियो जारी किया है। उधर, पुलिस ने छेड़छाड़ की घटना से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि महिला का युवकों से विवाद है।युवती (37 साल) रायपुरवा थाना क्षेत्र में रहती है। युवती का कहना है कि आए दिन फ्लैट में मोहल्ले के कुछ युवक आकर मुझे परेशान करते हैं। पीड़ित युवती ने तहरीर में बताया, शुक्रवार को मोहल्ले में बर्थ-डे पार्टी में गई थी। वहां से रात में डेढ़ बजे घर लौटी। जब घर पहुंची तो पहले मंजिल पर रहने वाले युवक सचिन निगम, सेकेंड फ्लोर पर रहने वाले धर्मेंद्र भट्ट, ओम साहू ने नशे की हालत में मेरे घर का गेट पीटने लगे। जब मैंने दरवाजा खोला तो मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। मेरे घर में मुझे खींच लिया। मैं शोर मचाते हुए घर से बाहर निकली। अपनी जान बचाने को चिल्लाने लगी। तभी मेरे जान पहचान के कुछ लोग पहुंच गए। जब उन्होंने मुझे बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनसे भी गाली-गलौज की। वहीं शोर सुनकर जब मोहल्ले के लोग पहुंचे तो आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए चले गए।सूचना पर पुलिस वाले पहुंचे तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि मुझे ही गलत ठहराने लगे।
युवती का कालोनी में ऊपर रहने वाले लोगों से विवाद है, छेड़छाड़ की बात गलत है। जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
-श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी सेंट्रल