विधायक ने किया नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मानव उत्थान सेवा समित व हेल्थ केयर के सयुक्त तत्वाधान में श्री हंस मंदिर श्याम नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 लोगों ने बीपी. शुगर. कोलेस्ट्रॉल. सी .वी. सी . ई. सी. जी. आंखों की जांच, दातों की जांच किया गया शिविर का शुभारंभ विधायक महेश त्रिवेदी एवं श्री हंस मंदिर प्रभारी साध्वी चंदन बाई साध्वी दुर्गा बाई साध्वी मुदिता बाई व अन्य अतिथिगणों सहित दीप प्रज्वलित कर किया गया।स्वास्थ्य शिविर के दौरान सभी मरीजों को निशुल्क दवाओ का वितरण किया गया एवं 45 लोगों के आयुष्मान कार्ड बने। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेंद्र पाल. डॉ विनोद कुमार. डॉक्टर रूपेश गुप्ता. डॉ राम प्रकाश वर्मा.डॉ प्रभात कुमार वर्मा. डॉ. शशांक यादव डॉ विनय कुमार. डॉ.हेमंत राज. डॉ. गौरव शर्मा .ओम नारायण साहू( फार्मासिस्ट) प्रीति कठेरिया (नर्सिंग स्टाफ) प्रीति (नर्सिंग स्टाफ) सर्वेश कटियार (आयुष्मान मित्र )सारांश त्रिवेदी (हॉस्पिटल एडमिन) गिरधारी लाल गुप्ता।अवधेश कटियार। रामपाल यादव।हरीकरन सिंह राजेंद्र वर्मा।अमित यादव करन कठेरिया आदि भक्तों का विशेष योगदान रहा।
|