पुनरीक्षण के दृष्टिगत प्रशिक्षण दिए जाने हेतु किया निर्देशित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस काननपुर | मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में समस्त महायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आगामी पुनरीक्षण के दृष्टिगत विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की फोटोग्राफ्स एवं वीडियो रिकॉर्डिंग जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराई जानी आवश्यक है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में विधानसभा क्षेत्र 213 – सीसामऊ, जनपद कानपुर नगर के समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिनांक 15 सितंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे कार्यालय अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय), कानपुर नगर के कक्ष में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 213 – सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र, जनपद कानपुर नगर ने समस्त संबंधित अधिकारियों को समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।