सीरतुन्नबी क्वीज़ कम्पडीशन में 550 बच्चों ने इम्तेहान में हिस्सा लिया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | तरबिया एजूकेशनल एवं वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इतवार को सीरतुन्नबी क्वीज़ कम्पडीशन में लगभग 550 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया इसके लिए चमनगंज के रीमा कान्वेंट स्कूल, ट्रांसपोर्ट नगर के तरबिया इस्लामिक इंग्लिश स्कूल,बेगम पुरवा के आर के पब्लिक स्कूल,एन सी पब्लिक स्कूल बाबुपुरवा व चिश्ती नगर के तरबिया इस्लामिक इंग्लिश स्कूल में 5 सेंटर बनाए गए थे सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक इम्तेहान में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अब 28 सितंबर को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक शालीमार गेस्ट हाउस बांसमंडी में कार्यक्रम होगा जिसमें इम्तेहान में आए सभी बच्चों को सार्टिफिकेट संस्था की जानिब से पेश किए जाएंगे संस्था के डायरेक्टर मौलाना मोहम्मद सालिम मिस्बाही,हाफिज़ सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी(मीडिया इंचार्ज),मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी,हयात ज़फ़र हाशमी,कलीम सिद्दीक़ी, मोहम्मद अलीम,रईस भाई,हाफिज़ ज़ुबैर क़ादरी,हाफिज़ तन्वीर निजामी,हाफिज़ सिकंदर, अब्दुल कलाम, मोहम्मद आकिब,फैज़ बेग,इज़्हार अहमद,शाहनवाज़ अंसारी, मोहम्मद ईशान समेत सभी जिम्मेदारान ने अपनी जिम्मेदारी को खुलूस के साथ बखूबी अंजाम दिया।
|