रक्तदान शिविर में दिखा जनसमूह लोगों का उत्साह
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद के बैनर तले सिविल लाइन स्थित एक निजी संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक चल शिविर में करीब 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान के दौरान लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिला। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष राहुल जैन कौशल सुराणा सुनील दीक्षित सुनील जैन में बताया कि वह बीते 17 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करते चले आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता किसी बात को ध्यान में रखते हुए लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि रक्त की कमी होने से किसी भी व्यक्ति की जान न जाए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में वह अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें और रक्तदान करें क्योंकि एक यूनिट राख से तीन जिंदगियां को जीवनदान मिल सकता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से लगभग 10 डॉक्टर का पैनल यहां पर आया हुआ है जो की रक्तदान करने वाले व्यक्तियों की शारीरिक जांच करने के बाद ही रक्तदान करने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने वालों को परिषद की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया है।
|