"स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" के तहत उज्झियानी में स्वास्थ्य शिविर एवं इटावा डाइट पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटावा।त्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" के अंतर्गत सैंफई के उज्झियानी गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि "स्वस्थ समाज की नींव महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी है।" इसीलिए हमारी प्राथमिकता है महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना।
सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में महिलाओं को पोषण परामर्श, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव और स्वपरीक्षण की विधि की जानकारी दी गई। लगभग 150 लोगों (बुजुर्ग,बच्चों,महिलाएं) की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप जांच हुई और उन्हें निःशुल्क दवाएं दी गईं। जांच में 14% महिलाएं उच्च रक्तचाप से ग्रस्त और कुछ महिलाओं में खून की कमी पाई गई उन महिलाओं को चिकित्सीय सलाह के साथ निशुल्क दवाइयां का भी वितरित की गई।
उज्झियानी गांव की "आंगनबाड़ी" अनीता एवं पूनम "आशा" रीता और सुनीता ने कहा कि यूपीयूएमएस की डॉक्टर्स की टीम ने कैंसर जागरूकता के लिए जो जानकारी दी है वह जानकारी हमारे लिए बहुत ही कारगर सिद्ध हुई है यह जानकारी हम गांव की अन्य महिलाओं को भी देंगे अगर किसी को कोई समस्या होगी तो उन्हें संस्थान ले जाकर जांच अवश्य करवाएंगे।
इसी क्रम में यूपीयूएमएस के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने इटावा डाइट पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 150 लोगों ने पंजीकरण कराया और 26 ने रक्तदान किया। विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. आदित्य शिवहरे ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर आभार व्यक्त किया।