यूपीयूएमएस में “फैटी लिवर क्लिनिक” का शुभारंभ, निःशुल्क होगी फाइब्रोस्कैन जांच
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटावा।त्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के मेडिसिन विभाग द्वारा बुधवार को ओपीडी में विशेष फैटी लिवर क्लिनिक का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने किया ।
कुलपति ने कहा कि “भारत सहित विश्वभर में नॉन-अल्कोहोलिक फैटी लिवर डिज़ीज (NAFLD) तेजी से बढ़ रही है। प्रारंभिक अवस्था में यह रोग लक्षणहीन रहता है और देर से पता चलने पर सिरोसिस, कैंसर या लीवर फेलियर तक की स्थिति उत्पन्न कर सकता है। ऐसे में यह क्लिनिक रोकथाम व समय पर इलाज हेतु एक अहम कदम है।”
क्लिनिक के इंचार्ज एसोसिएट प्रो. डॉ. सुशील कुमार यादव ने बताया कि यह क्लिनिक हर बुधवार व शनिवार को हेपेटाइटिस क्लिनिक के साथ चलेगी, जिसमें रोगियों की फाइब्रोस्कैन जांच निःशुल्क की जाएगी।
इस क्लिनिक में लिवर फंक्शन टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, फाइब्रोस्कैन, विशेषज्ञ परामर्श, पोषण संबंधी सलाह और जीवनशैली सुधार संबंधी योजनाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ रमाकांत, संकायध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ एसपी सिंह, जनरल मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे