ईपीएफओ ने दो दिवस उत्तरी अंचल इंडोर टूर्नामेंट 2025 का किया आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, (ईपीएफओ) कानपुर द्वारा दो दिवसीय उत्तरी अंचल इंडोर टूर्नामेंट 2025 का आयोजन रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी, कानपुर में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में उत्तर क्षेत्र में आने वाले पांच राज्यों जिनमे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली व उत्तर प्रदेश शामिल है के खिलाडियों द्वारा टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम एवं बैडमिंटन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जायेगा। टूर्नामेंट आयोजन के समन्वयक कुमार अभिषेक (क्षे. आयुक्त कानपुर ) ने बताया कि 24 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि स्वरूप ब्रिगेडियर शब्दरुल हसन, मुख्य अतिथि , उदय बक्शी, अपर केंद्रीय भ. नि. आयुक्त (यू.पी.) एवं अलक्षेन्द्र स्वरूप (संस्थापक रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी), शाहिद इकबाल (क्षे. आयुक्ता, कानपुर) व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहेंगे।उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी कर्मचारियों में टीम भावना, आपसी सहयोग एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करना है।
|