राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत चलाया व्यापक जनजागरूकता अभियान |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (अक्टूबर 2025) के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम द्वारा आज शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों रामादेवी, चकेरी, लाल बंगला, मोतीझील, परेड, नवाबगंज तथा आसपास के बाजार क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने बाजारों, बैंकों, पेट्रोल पंपों, साइबर कैफे, सार्वजनिक स्थलों एवं बस अड्डों पर आम नागरिकों को वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन ठगी, फेक कॉल्स, फर्जी निवेश योजनाएँ, जॉब फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया हैकिंग,यूपीआई स्कैम, क्यूआर कोड धोखाधड़ी और बैंक ओटीपी शेयरिंग आदि के बारे में जानकारी दी।
जनता को समझाया गया कि साइबर अपराधी अब अधिक तकनीकी और संगठित तरीके से लोगों को ठग रहे हैं, इसलिए जागरूक रहना ही सबसे बड़ा बचाव है। सभी नागरिकों को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें अथवा http://cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें, जिससे समय रहते धनराशि को रोका जा सके।
साइबर टीम ने पंपलेट वितरित करते हुए नागरिकों को“सतर्क नागरिक – सुरक्षित नागरिक” का संदेश दिया और अपील की कि वे अपने परिजनों, मित्रों और सहकर्मियों को भी साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करें। साइबर क्राइम पुलिस थाना, कानपुर नगर की इस पहल का उद्देश्य है कि हर नागरिक डिजिटल युग में सुरक्षित रह सके और साइबर अपराधों के जाल में फँसने से बच सके। पुलिस विभाग ने यह संकल्प लिया है कि जनसहभागिता और जागरूकता के माध्यम से साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जाएगा।