छठ पूजा की सुरक्षा व्यवस्था के संबंधित हुई वार्ता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | छठ पूजा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह गहमरी ने पुलिस उपायुक्त पश्चिम के साथ पनकी नहर स्थित घाट का किया निरीक्षण
राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह गहमरी भोजपुरी समाज के उत्थान के लिए दिन रात कार्यरत रहते हैं छठ पूजा पर्व के मद्देनज़र पुलिस उपायुक्त पश्चिम के साथ संतोष सिंह गहमरी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा.निरीक्षण के उपरांत बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें छठ पूजा की सुरक्षा व्यवस्था के संबंधित वार्ता हुई.जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने पूजा स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन हेतु समुचित व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, तथा सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन की सहायता से निरंतर सतर्क निगरानी बनाए रखने के लिए सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए.पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने बताया, छठ पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में गश्त करेगी। तथा संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त पनकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह गहमरी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |